April 10, 2025
#Bollywood #entertainment #People

60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे Aamir Khan?

Loading


पीके एक्टर आमिर खान ने मुंबई में अपने जन्मदिन से पहले एक मीट एंड ग्रीट इवेंट रखा था। दौरान इवेंट से ज्यादा एक शख्स जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थीं आमिर की नई गर्लफ्रेंड गौरी। आमिर ने मीडिया से भी उनकी मुलाकात करवाई। एक्टर करीब 18 महीने से उन्हें डेट कर रहे हैं।

तीसरी बार में प्यार में पड़े आमिर खान


बॉलीवुड की सुपरस्टार आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर खास खुलासा किया। अभिनेता ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी स्प्रेट के बारे में खुलकर बात की। इन दिनों अभिनेता गौरी को डेट कर रहे हैं और अभिनेता ने अपने खास दिन पर पब्लिकली इस बात को एक्सेप्ट किया। अभिनेता ने बताया कि वह गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं और पिछले 18 महीने से उन्हें डेट कर रहे हैं।

2 तलाक के बाद नए रिश्ते में आमिर खान


60 वर्षीय अभिनेता आमिर खान की दो शादियां हो चुकी है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी 16 साल साथ में रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया, और फिर साल 2005 में अभिनेता ने किरण राव के साथ दूसरी शादी रचाई। और किरण के साथ भी 16 साल बिताने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इन दोनों ही रिश्ते में सबसे खास बात यह रही की, भले ही आमिर खान का दो तलाक हुआ है, लेकिन दोनों ही पूर्व पत्नियों के साथ उनका बहुत ही दोस्ताना व्यवहार है। अब उनकी जिंदगी में तीसरी लेडी लव की एंट्री हुई है।

कौन है आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी


अब अगर गौरी स्प्रैट के बारे में बात की जाए तो वो बैंगलौर से ताल्लुक रखती हैं और वो एक एंग्लो इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी इरीश और पिता तमिल ब्रिटीशियन हैं। जबकि उनके दादाजी एक फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं। आमिर खान के अनुसार, हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने अपनी एक किताब में गौरी के दादाजी के बारे में लिखा है। गौरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडी (फाउंडेशन डिग्री इन आर्ट्स) किया है। खबरों के मुताबिक गौरी का एक 6 साल का बच्चा है।

क्या अभिनेता फिर से करेंगे शादी


जब से आमिर खान ने अपने तीसरे प्यार को ऑफीशियली अनाउंस किया है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह सुर्खियां आने लगी है कि क्या अभिनेता एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस मामले में अभी ऑफीशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से अभिनेता ने गौरी को अपने पूरे परिवार से इंट्रोड्यूस कराया, ऑफीशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट किया, और इस बात को भी स्वीकार किया कि उनके परिवार ने गौरी को अपनाया है, इससे कही न कही इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *